प्रिय अभिभावकगण
समाज की हर संस्था कुछ सिद्धांतों पर आधारित होती है, हमारा स्माइल स्कूल भी इसी तरह है । हमारा मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति असाधारण क्षमता के साथ जन्म लेता है। यही कारण है कि हमारे अनुभवी शिक्षको, संसाधनों और सीखने की रणनीतियां ऐसा माहौल बनाने में लगे हुए हैं, जिसमें प्रत्येक छात्र को अपनी क्षमता को प्रतिभा में बदलने का अवसर मिल सके । करियर के सभी क्षेत्रों विज्ञान, प्रौद्योगिकी, मैनेजमेंट, रिसर्च, सिविल सर्विस, खेल, संगीत, कला, इत्यादि, में प्रतिस्पर्धा का एक स्वस्थ एवं संतुलित वातावरण बनाए रखने के लिए स्माइल स्कूल, के पास कई प्राकृतिक लाभ स्वतः उपलब्ध है, जैसे संस्कृति की विविधता, शांतिपूर्ण परिवेश, हरित परिसर, प्रदूषण मुक्त वातावरण, बड़े क्षेत्र का कैंपस, सभी और से आसान पहुँच और अंततः जीवंत और प्रगतिशील पड़ोसी गांवों के बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा की सेवाएं देने के लिए हमारा दृढ़ संकल्प ।
सीखने के तरीकों व तकनीक के प्रयोगों में तेजी से बदलती दुनिया को ध्यान में रखते हुए, स्माइल स्कूल परिसर में सीखने का सर्वश्रेष्ठ वातावरण प्रदान
करने के लिए, ऑडियो-विजुअल कक्षाओ, ऑनलाइन कक्षाओं, सॉफ्ट लर्निग संसाधनों, डिजिटल लाइब्रेरी, वर्चुअल टूर और ऐसे कई सीखने के नवीनतम और अद्यतन तरीकों को अपनाने और लागू करने के लिए हम हमेशा तैयार है। चुनौतियों को समझते
हुए हमने अपनी सीखने की रणनीतियां इस तरह से तैयार किया है कि बच्चे प्राइमरी कक्षा स्तर पर इंटरनेशनल ओलम्पियाड के जरिए और सेकन्डरी कक्षा स्तर पर आईआईटी-जेईई, मेडिकार (नीट), एनडीए, सीए-सीपीटी, मैनेजमेंट, इत्यादि के लिए फाउंडेशन कोर्सेज के जरिए स्कूल के बाद के प्रतियोगिताओं का आसानी से सामना करने के लिए तैयार हो सके। इसलिए बच्चों के व्यक्तित्व को अच्छा आकार देने के लिए समूह चर्चा, टीम वर्क भाषण अभ्यास, व्यवहारिक समस्याओं को सुलझाने का अभ्यास कार्य, नैतिकता, नैतिक मूल्यो, आदि पर हमारा ध्यान प्रमुखता से है। साथ ही , इनडोर और आउटडोर गेम बच्चों को उनके बचपन के प्रत्येक क्षण में निहित आनंद की जीने का भरपुर मौका देती है। इसलिए हम सभी अभिभावकगणों, छत्रों और शिक्षकों को आश्वस्त करते हैं कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आपसी वैचारिक आदान-प्रदान का उच्चस्तरीय मैत्रीपूर्ण वातावरण बनाए रखेंगे ।
“ धन्यवाद । ”